Steve Jobs की अनकही बातें जो आपको सफल बना देंगी

Apple के फाउंडर Steve Jobs की अनकही बातें जो आपको सफल बना देंगी 
Steve Jobs (Apple Founder & CEO) आप लोगो ने Steve Jobs को भले ही भूल गए हो लेकिन आप Apple Mobile को कभी नहीं भूल सकते हो | आज मै आपको उन महान व्यक्ति (Steve Jobs) जिन्होंने Apple Company की शुरुआत की और उसे दुनिया का No.1 Brand बना दिया भले ही आज Steve Jobs हमारे बीच नहीं रहे लेकिन आज मै आपको Steve Jobs की अनकही बातें जो आपको सफल बना देंगी 


Steve Jobs Best Thoughts & Quotes
(Apple Founder)
Steve Jobs ने कहा है कि आप तय करो की आप करना क्या चाहते है ?
दूसरे क्या चाहते है, इसमें मत उलझो  
आप अपने मन की करोगे, तभी कामयाब हो सकोगे |

एक लक्ष्य विहीन व्यक्ति कही नहीं पहुँचता है इसलिए आप अपने लक्ष्य तय करो और उस पर बढ़ते चलो |

अलग सोचो  :- आप सोचते तो हर वक़्त हो लेकिन क्या आप कुछ अलग सोचते हो ? या हर किसी की तरह छोटी मोटी दिक्ततो के बारे में सोचते रहतो हो | हर किसी  व्यक्ति के जीवन में मुश्किले है लेकिन आप उन सबसे अपने आपको अलग कैसे करोगे ? इसका जवाब है कुछ नया और अलग सोचकर | कुछ ऐसा अलग सोचना कुछ नया सोचना जो आपके जिन्दगी को मायने दे और आपको अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने में मदद करे | 
याद रखे एक नई खोज एक लीडर और एक फॉलोवर के बीच फर्क करती है |
अकेले चलो :- किसी का इंतज़ार मत करो क्यूंकि गर आप इंतज़ार करोगे तो आपको सिर्फ वही मिलेगा जो कोशिश करने वाले पीछे छोड़ देंगे | दुनिया बहुत तेज़ी से आगे बढ़ और ये बात आप जानते भी और समय बहुत कीमती है अगर आपने जल्दी शुरुआत नहीं की तो बहुत सी अच्छी चीज़े आपके हाथ से चली जाएँगी |
अकेले चलो और इतिहास रच दो अगर जीतना है, सफल होना है, तो अकेले ही चलना होगा दूसरे के सहारे का इंतज़ार मत करो 

मुस्कुरा कर चलो :- लोग सोचते है Serious होने का मतलब मुस्कुराना नहीं होता है लेकिन ऐसे लोग जिन्दगी को बोझ समझने लगते है | यकीन मानिए जिन्दगी बहुत खूबसूरत है अगर आप मुस्कुरा कर जिए | मुस्कुरा कर आपकी मुश्किले कम नहीं होंगी लेकिन ये आपको मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत देंगी |


जिन्दगी को बोझ मत समझो
मुस्कुरा कर जिन्दादिली के साथ जिओ फिर देखो,
कैसे हर मुश्किल आसान हो जाती है |

समझौते मत करो :- अक्सर लोग कहते है मै ये कर सकता था वो कर सकता था लेकिन नहीं कर पाया  कभी आपने सोचा की ऐसा क्यों हुआ ? 
इसका एक बहुत ही सरल जवाब है की आपने अपने जिन्दगी में हालातो के साथ समझौते कर लिए आप ने अपनी इच्छाओं को दबाकर दूसरो की सुनी और उनकी बताई बातो पर चले भले ही आपको ख़ुशी और आत्म संतुष्टि मिले न मिले | जब बात आपके जिन्दगी की हो तो उसे लेके बिल्कुल भी समझौता न करे |
समझौता मत करो अपने मन से 
आनेवाली आवाज़ के खिलाफ किया गया समझौता 
आपको तकलीफ़ दे सकता है 
आज में जिओ :- भूल जाओ की आपका कल कैसा था चाहे वो बहुत अच्छा था या बहुत बुरा उन पलो में ही रहोगे तो आगे कब बढोगे | मेरे प्यारे दोस्त जिन्दगी बहुत छोटी है अपने जीवन में कुछ ऐसा करो, जिस पर तुम्हे भी गर्व |
आओ, आने वाले कल में कुछ नया करते, बजाए इसकी चिंता किए कि कल क्या हुआ था लेकिन शुरू आज ही करते है अभी से करते है अपने आप से संकल्प लो की जबतक मै सफल न हो जाऊ कोशिस बिना रुके चलती ही चले जाएँगी 




आपने Steve Jobs की अनकही बातें जो आपको सफल बना देंगी पढ़ा मेरी आशा है की आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आओगे और जरूर सफल होंगे |

Post a Comment

0 Comments